बंदर और गिलहरी की कहानी | Very Short Story in hindi

एक बंदर पेड़ पर बैठा था और बंदर की पूंछ बहुत लंबी थी इतनी लंबी पुंछ थी की जमीन तक लटक रही थी एक गिलहरी जमीन पर उछल कूद कर रही थी अचानक उसे बंदर की पूंछ दिखाई दी गिलहरी ने सोचा कि झूला कहां से आ गया थोड़ी देर पहले तो नहीं था वह पूछ पर चढ़कर झूलने लगे बंदर को गुदगुदी हुई उसने देखा तो वह हंस कर बोल बहन गिलहरी यह क्या कर रही हो मुझे गुदगुदी हो रही है गिलहरी चौकी और बोली बंदर भैया यह तो तुम हो मैं तो तुम्हारी पूछ को झूला समझ कर झूल रही थी बड़ा मजा आ रहा था और गिलहरी हंसती हुई पेड़ की डाली पर चढ़ गई.

बंदर और गिलहरी की कहानी  Very Short Story in hindi

लालू और पीलू की कहानी | Very Short Story hindi

एक मुर्गी थी और मुर्गी के दो चूहे थे एक का नाम लालू था और दूसरे चूहे का नाम पीलू था लाल लाल चीज खाता था और पीलू पीली चीज खाता था एक दिन लालू ने एक पौधे पर कुछ लाल-लाल देखा लालू ने उसे खा लिया अरे यह तो लाल मिर्च थी.

लाल की जीव जलने लगी वह रोने लगा मुर्गी दौड़ी हुई आई पीलू भी भागता हुआ आया वह पीले पीले गुड का टुकड़ा ले आया लालू ने झट से गुड़ खाया उसके मुंह की जलन ठीक हो गई मुर्गी ने लालू और पीलू को लिपटा लिया.

ये कहानी भी पढ़ो – शेखबाज मक्खी की कहानी

ये भी पढ़ो – एक दिन की बादशाहत

हलीम चल चांद पर | Very Short Story in hindi 2023

हलीम ने एक दिन सोचा आज मैं चांद पर जाऊंगा वह रॉकेट के कारखाने में गया और एक रॉकेट पर बैठकर चल दिया इसके बाद चलते-चलते अंधेरा हो गया हलीम को डर लगने लगा उसको तो चांद तक का रास्ता नहीं पता था थोड़ी ही देर में उसने चांद देखा और खुश हो गया चांद पर हलीम को खूब सारे गड्ढे दिखे और बड़े-बड़े पहाड़ भी दिखे लेकिन वहां पर कोई पेड़ या जानवर नहीं थे लोग भी नहीं थे हलीम ने सोचा यह भी कोई जगह है चलो वापस घर चलते हैं वह रॉकेट में बैठकर घर लौट आया.

मैं भी तो | Very Short Story in hindi

एक अंडे में से बत्तख का बच्चा बाहर निकाल लो मैं भी अंडे से बाहर निकल आया बत्तख का बच्चा बोला एक और अंडे में से मुर्गी का चूजा निकला मैं भी आ गया चूजा बोला मैं घूमने जा रहा हूं बत्तख का बच्चा बोला चूजा ने बोला मैं भी चलूंगा मैं गड्ढा खोद रहा हूं बत्तख का बच्चा बोला चूजा ने बोला मैं भी खो दूंगा इसके बाद मुझे एक कछुआ मिला बत्तख का बच्चा बोला जीजा ने बोला मुझे भी एक कछुआ मिला मैंने एक तितली पकड़ी बत्तख का बच्चा बोला चूजा ने बोला मैंने भी तितली पकड़ी मैं तैरना जानता हूं बत्तख का बच्चा बोला चूजा बोला मैं तैरना चाहता हूं देखो मैं तैर रहा हूं बत्तख का बच्चा बोला मैं भी करूंगा चूजा बोला चूजा डूबते हुए चिल्लाया बचाओ बचाओ बत्तख के बच्चे ने तुझे को पानी से बाहर निकाला अब बताओ आगे क्या होगा.

Leave a Comment